बागेश्वर। जिले में भारी बारिश के दौरान कपकोट तहसील क्षेत्र में एक ग्रामीण का मकान ध्वस्त हो गया। 12 सड़कों पर अब तक यातायात सुचारू नहीं हो सका है। सड़कों के बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।बृहस्पतिवार की रात को कपकोट में सात, बागेश्वर में तीन और गरुड़ में दो मिमी बारिश हुई। बारिश के दौरान दोबाड़ गांव के मोहन सिंह पुत्र मलक सिंह का दो कमरों का पक्का आवासीय मकान पूर्ण ध्वस्त हो गया।
परिवार ने अन्यत्र शरण ली है। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार चौंरा-भैरू, काफलीकमेड़ा, फरसाली-खर्ककानातोली, कपकोट-पिंडारी ग्लेशियर, बड़ेत, तोली-बघर, धरमघर-माजखेत, शामा-लीती-गोगिना, बदियाकोट-कुंवारी, बदियाकोट-बोरबलड़ा, चीराबगड़-पोथिंग और चेटाबगड़ सड़क बंद है।ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को तहसील मुख्यालय आने के लिए कई स्थानों पर पैदल आवाजाही करनी पड़ रही है।