नानकमत्ता। नशे की गोलियां और एक्सपायरी डेट की दवाएं मिलने पर मेडिकल स्टोर को सीज कर दिया। मेडिकल स्टोर के लाइसेंस का नवीनीकरण भी नहीं हुआ था। मेडिकल स्टोर स्वामी के खिलाफ ड्रग एवं कॉस्मेटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की है।मेडिकल स्टोरों पर दवाइयां की आड़ में नशे का धंधा करने की सूचना पर ड्रग इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने थानाध्यक्ष उमेश कुमार के साथ टुकड़ी मार्ग स्थित तिवारी मेडिकल स्टोर पर बृहस्पतिवार की देर शाम छापा मारा। मेडिकल स्टोर पर नशे की गोलियां और एक्सपायरी डेट की दवाएं मिलीं। इसके अलावा किसी भी दवा का स्टॉक रजिस्टर नहीं था। मेडिकल स्टोर के लाइसेंस का भी नवीनीकरण नहीं हुआ था। इसके चलते ड्रग इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने मेडिकल स्टोर सीज कर दिया। वहां पर नानकमत्ता थानाध्यक्ष उमेश कुमार आदि थे।
नशे की गोलियां और एक्सपायरी डेट की दवाएं मिलने पर मेडिकल स्टोर सीज
RELATED ARTICLES