Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeअपराधदो की तलाश स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

दो की तलाश स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

हरिद्वार। ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत एएनटीएफ और ज्वालापुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार को ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र से स्मैक तस्कर अशरफ को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 102.33 ग्राम स्मैक बरामद की है। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि तस्कर यह खेप ज्वालापुर में एक कबाड़ी को सौंपने आया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है, जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सभी थाना प्रभारियों और नारकोटिक्स सेल को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर एएनटीएफ सेल के उप निरीक्षक रंजीत तोमर ने टीम के साथ ट्रांसपोर्ट नगर में जाल बिछाया और बुड्ढाहेड़ी थाना पथरी निवासी अशरफ को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से स्मैक की भारी खेप बरामद हुई।पूछताछ में अशरफ ने बताया किया कि यह स्मैक उसे फिरोज निवासी कासमपुर और इखलाक निवासी जैनपुर मतलूबपुरा थाना लक्सर ने सप्लाई की थी। इस नशे की डिलीवरी ज्वालापुर के एक कबाड़ी को दी जानी थी, जिसकी पहचान की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments