अल्मोड़ा। जीआईसी कठपुड़िया को क्लस्टर विद्यालय शीतलाखेत में विलय करने के विरोध में अभिभावकों और स्थानीय व्यापारियों ने शनिवार को कठपुड़िया बाजार में प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारे लगाए। उन्होंने विद्यालय के मर्ज होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी।इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जीआईसी कठपुड़िया में आसपास के 35 से 40 गांव के विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं। क्लस्टर योजना के नाम पर इस विद्यालय को शीतलाखेत में शामिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
इससे कठपुड़िया समेत आसपास के क्षेत्रों के विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।विद्यार्थियों के लिए शीतलाखेत विद्यालय काफी दूर पड़ेगा। उन्होेंने कहा कि विद्यालय का विलय होने पर अभिभावक आंदोलन करने को बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में अभिभावक संघ की अध्यक्ष रेनू भट्ट, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल शीतलाखेत अध्यक्ष चंदन सिंह, सरपंच दीप चंद्र कांडपाल, कुंदन बिष्ट, रमेश आर्या, पूर्व प्रधान राजा जोशी, अभिभावक संघ की पूर्व अध्यक्ष शीला जोशी आदि मौजूद रहे।