राज्य में बारिश और भूस्खलन के चलते 11 जिलों में एक बार्डर रोड और दो स्टेट हाईवे समेत 91 सड़क बंद हैं। इसमें सबसे अधिक चमोली और पौड़ी जिले में 19-19 सड़कें हैं। रुद्रप्रयाग में 14, पिथौरागढ़ में 11 सड़क बंद हैं।इसके अलावा टिहरी- उत्तरकाशी में भी नौ-नौ मार्ग बंद हैं। अल्मोड़ा और नैनीताल तीन-तीन, देहरादून में चार मार्ग बंद है। इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में कहा गया कि ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर, पौड़ी, नैनीताल व पिथौरागढ़ जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है, इन जिलों में गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है।
जानें मौसम का हाल बारिश और भूस्खलन के चलते प्रदेश में दो स्टेट हाईवे समेत 91 सड़क बंद
RELATED ARTICLES