द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। क्षेत्र में तेज हवाओं के चलने से कफड़ा गांव में तनु के पेड़ गिरने से दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि दोपहर के समय गिरे पेड़ की चपेट में कोई नहीं आया। विजयपुर में भारी बारिश से घर की छत भरभराकर गिर गई। प्रभावित परिवार ने दूसरे के घर में शरण ली है। उन्होंने शासन-प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है। विकासखंड के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ तेज हवा चलने से कफड़ा के उभ्याड़ी निवासी नवल किशोर जोशी और ललित जोशी के मकान पर त्रिलोक सिंह रावत की भूमि पर खड़ा विशालकाय तुन का पेड़ गिर गया। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार के नेतृत्व में पेड़ का कटान कर मकान से हटाया गया।धनखलगांव विजयपुर निवासी जगदीश चंद्र भट्ट के आवासीय मकान की छत भारी बारिश के चलते भरभराकर गिर गई। मलबे में घरेलू सामान दब गया। ग्रामीणों ने प्रभावितों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
तेज हवा से पेड़ गिरे कफड़ा में दो मकान क्षतिग्रस्त
RELATED ARTICLES