ड्रग्स फ्री कैंपस के तहत देहरादून पुलिस ने सोमवार को शहर से लेकर देहात तक शिक्षण संस्थानों में अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रबंधन और छात्रों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया। साथ ही नशे की पहचान के संबंध में भी उन्हें प्रोजेक्टर पर स्लाइड के माध्यम से जानकारी दी गई। इससे कैंपस को ड्रग्स फ्री करने में प्रबंधन के अधिकारियों को काफी मदद मिलेगी। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पिछले दिनों ड्रग्स फ्री कैंपस अभियान की शुरुआत की थी। इसके तहत स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों में नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में सेलाकुई, प्रेमनगर और शहर के अन्य क्षेत्रों में नशे के दुष्प्रभावों के बारे में छात्रों को जानकारी दी गई। बच्चों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई जा रही है। साथ ही जो छात्रों से कहा गया कि उनके जो दोस्त नशे के जाल में फंस चुके हैं उन्हें भी समाज की मुख्य धारा में लाने का प्रयास करें।
नशे के खिलाफ शहर से देहात तक चला अभियान
RELATED ARTICLES







