स्वास्थ्य केंद्र अक्षांश एवं चित्रांश जेपी कंपनी की ओर से पीपीपी मोड पर संचालित किया जा रहा है। इस अवसर पर संयोजक प्रतिभा बडोनी तिवारी ने कहा कि शिविर में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, नेत्र जांच एवं गैर संचारी रोगों से जुड़ी जांचे की गईं। इसका उद्देश्य लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। शिविर में लोगों को मुफ्त दवाएं भी प्रदान की गईं। मुख्य अतिथि कैंट विधायक सविता कपूर ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा होती है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीमाद्वार में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 160 लोगों की जांच की गई।
शिविर में 160 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई
RELATED ARTICLES