Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधऑटो में महिला के गले से चेन चोरी

ऑटो में महिला के गले से चेन चोरी

पटेलनगर क्षेत्र में ऑटो में सवार महिला के गले से रास्ते से सवार हुई महिलाओं ने चेन चोरी कर ली। एसएचओ पटेलनगर चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि मेहूंवाला माफी के रहने वाले मदन सिंह ने गत 22 जून को हुई इस घटना के संबंध में सोमवार को शिकायत की थी। उन्होंने पुलिस को बताया है कि वह अपनी पत्नी नत्थी देवी के साथ बेटी के घर केदारपुरम जा रहे थे। इसके लिए उन्होंने आईएसबीटी से ऑटो बुक किया। रास्ते में एक महिला आई और वह 100 रुपये देने की बात कहकर ऑटो में बैठ गई। मदन सिंह ड्राइवर के साथ अगली सीट पर बैठ गए और नत्थी देवी उस महिला के साथ पीछे बैठी रहीं। ऑटो थोड़ा आगे चला ही था कि तीन महिलाओं ने उसे रुकवाया और जबरन उसमें बैठने लगीं। इसका चालक ने भी विरोध नहीं किया। इसके बाद उन्होंने नत्थी देवी के साथ कुछ हरकत करना शुरू कर दिया। इसका उन्होंने विरोध किया और ऑटो से उतर गए। ऑटो वाले ने उनसे किराया भी नहीं लिया। इसके बाद वह ई-रिक्शा किराये पर लेकर केदारपुरम चले गए। शाम के वक्त जाकर देखा तो पता चला कि नत्थी देवी के गले से चेन गायब है। एसएचओ ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। ऑटो वाले की तलाश की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments