Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डसिंहद्वार से होगी निकासी हरिद्वार में डाक कांवड़ वाहनों के लिए वन...

सिंहद्वार से होगी निकासी हरिद्वार में डाक कांवड़ वाहनों के लिए वन वे प्लान कनखल से एंट्री

बुधवार को आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने हरिद्वार पहुंचकर कांवड़ मेला क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने कांवड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत भी किया। सभी से नियम-कानून का पालन करते हुए शांति व्यवस्था के साथ जल भरकर अपने गंतव्य को प्रस्थान करने की अपील की। साथ ही हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए।आईजी राजीव स्वरूप ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पंचम अवधि में भी इस बार गंगाजल भरकर शिवभक्त रवाना हो रहे हैं। पुलिस-प्रशासन के सभी अधिकारी-कर्मचारी कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और संयमित रूप से सुचारु रखते हुए यात्रियों को गंतव्य की तरफ भेज रहे हैं।

अब तक 90 लाख कांवड़ यात्री गंगाजल भरकर रवाना हो चुके हैं। कहा कि कांवड़ यात्रियों के भेष में अगर कोई हुड़दंगी आ रहा है और उसका मकसद सिर्फ हुड़दंग करना है तो ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई भी की जा रही है।आईजी ने कांवड़ यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखें और नियमों का पालन करते हुए गंगाजल भरकर अपने गंतव्य की तरफ रवाना होते रहें। उन्होंने बताया कि इस बार डाक कांवड़ 18 जुलाई से आनी शुरू हो जाएंगी।इसके लिए यातायात प्लान तैयार किया गया है। डाक कांवड़ वाहनों के लिए वनवे सिस्टम बनाया गया है। वाया लक्सर कनखल से वाहनों का प्रवेश कराया जाएगा और सिंहद्वार से निकास व्यवस्था रहेगी। इस दौरान एसपी क्राइम एवं यातायात जितेंद्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एएसपी जितेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments