दिनेशपुर। पवित्र यंग क्लब की ओर से चल रहे गोविंद मंडल मेमोरियल जिला स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट के चौथे एकतरफा लीग मैच में मेजबान दिनेशपुर ने ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर की टीम को 4-0 से हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया।शहीद खुदीराम बोस स्टेडियम में बुधवार को खेले गए चौथे लीग मैच में मेजबान दिनेशपुर की टीम ने शुरुआत से ही शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इसके चलते 10वें मिनट में स्ट्राइकर विजय ने लगातार दो गोल दागकर दिनेशपुर को 2-0 की बढ़त दिलाई।
इसी बीच मध्यांतर से पहले ट्रांजिट कैंप के खिलाड़ी गोल क्षेत्र के भीतर फाउल कर बैठे। ऐसे में दिनेशपुर को पेनल्टी किक मिली। इसे शुभम ने गोल में बदलकर स्कोर 3-0 कर दिया। मध्यांतर के बाद ट्रांजिट कैंप के खिलाड़ियों ने बेहतर तालमेल के साथ कई अच्छे मूव बनाए। इसके बाद भी वे गोल करने में नाकाम रहे। ऐसे में खेल के अंतिम क्षणों में दिनेशपुर के विजय ने टीम की ओर से चौथा और अपना तीसरा गोल कर टीम को जीत दिला दी। तीन गोल करने पर विजय को मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया।