केलाखेड़ा। गांव गुमसानी लेवड़ा कॉलोनी निवासी रंजीत ने बुधवार को थाने में तहरीर देकर बताया कि 12 जुलाई को उसका भाई सूरज गांव गुमसानी स्थित अपने खेत में दवाई का छिड़काव कर रहा था। इसी दौरान पड़ोस के खेत में अमरजीत पानी लगा रहा रहा था। इसी के चलते सूरज ने अमरजीत से उसके खेत से पानी नहीं निकलने की बात कही। इस पर अमरजीत ने गालीगलौज करते हुए अपने अन्य साथियों को बुलाकर सूरज के सिर पर पाटल से हमला कर दिया। शोर सुनकर खेत में काम कर रहे लोगों ने बीच बचाव कराया। आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर गांव गुमसानी निवासी अमरजीत, कुंवरजीत, अभिषेक, मोहित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
चार लोगों पर केस दर्ज दो पक्ष भिड़े
RELATED ARTICLES