हल्द्वानी शहर के ठंडी सड़क स्थित होटल के बाहर बुधवार दोपहर तब हंगामा हो गया जब एक जोड़े को बिना आईडी ठहराने पर स्थानीय लोग भड़क गए। इसी बीच किसी ने युवक-युवती के अलग-अलग समुदाय के होने की सूचना देकर पुलिस बुला ली। होटल संचालक पर नियमों का पालन नहीं करने पर पुलिस ने दस हजार का जुर्माना लगाया और शांतिभंग में जोड़े का भी चालान कर दिया।घटनास्थल के आसपास रहने वालों के अनुसार ठंडी सड़क से सटे गली में एक होटल है जो मानकों के विरुद्ध बनाया गया है। इस होटल में अक्सर प्रेमी जोड़े आते हैं और उन्हें रूम दिया जाता है। इससे आसपास का माहौल खराब होता है। यहां बुधवार को भी एक जोड़ा पहुंचा तो लोगों का गुस्सा भड़क गया। किसी ने पुलिस को सूचना दी कि होटल में अलग-अलग समुदाय के युवक युवती ठहरे हैं। सूचना पर पुलिस फोर्स पहुंच गई। उधर होटल के सामने लोग हंगामा करने लगे। पुलिस ने जब युवक-युवती को पकड़ा तो वह एक ही संप्रदाय के निकले। कोतवाल राजेश कुमार ने बताया कि दस्तावेज की जांच में दोनों बालिग निकले। होटल प्रबंधन को चेतावनी देते हुए 10 हजार रुपये का चालान किया गया है। युवक और युवती का भी पुलिस एक्ट में चालान किया गया है।
संचालक का दस हजार रुपये का चालान बिना आईडी होटल में प्रेमी जोड़े को रूम देने पर मचा हंगामा
RELATED ARTICLES