Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डऑपरेशन विंग ने किया था मना खराब मौसम में चार्टर्ड हेली सेवा...

ऑपरेशन विंग ने किया था मना खराब मौसम में चार्टर्ड हेली सेवा के उड़ान पर हैरिटेज एविएशन से जवाब तलब

सहस्त्रधारा हेलिपोर्ट से केदारनाथ धाम के लिए खराब मौसम में चार्टर्ड हेली सेवा की उड़ान पर उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने हैरिटेज एविएशन से जवाब तलब किया है। बीते सोमवार को हैरिटेज एविएशन ने सहस्त्रधारा हेलिपोर्ट से केदारनाथ धाम के लिए चार्टर्ड हेलिकॉप्टर उड़ान के लिए डीजीसीए, यूकाडा से अनुमति ली थी। लेकिन मौसम खराब होने से यूकाडा के ऑपरेशन विंग ने पायलट को उड़ान भरने के लिए मना किया था।

इसके बावजूद चार्टर्ड हेलिकॉप्टर केदारनाथ धाम पहुंच गया। यूकाडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष चौहान ने कहा कि चार्टर्ड हेलिकॉप्टर के लिए अनुमति ली गई थी। लेकिन मौसम खराब होने सुरक्षा के लिहाज से ऑपरेशन विंग ने उड़ान के लिए इनकार किया था। इस मामले में हैरिटेज एविएशन से जवाब मांगा गया है।कांग्रेस ने बरसात के मौसम में हेलिकॉप्टर सेवा पर प्रतिबंध होने के बाद चार्टर्ड हेलिकॉप्टर की अनुमति पर सवाल उठाए। कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने सवाल किया कि यूकाडा व डीजीसीए ने किस आधार पर उड़ान की अनुमति दी। मूल निवास भू कानून संघर्ष समिति के संयोजक लूशुन टोडरिया ने रोक के बाद भी केदारनाथ में हेलिकॉप्टर उड़ान मामले की जांच की मांग की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments