Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डएक गंभीर लोडर वाहन की चपेट में आकर दो किशोर कांवड़ियों की...

एक गंभीर लोडर वाहन की चपेट में आकर दो किशोर कांवड़ियों की मौत

कांवड़ लेकर लौट रहे बाइक सवार दो किशोर हर्ष (16) और अस्मित (15) कांवड़ यात्रियों की लोडर वाहन की चपेट में आकर मौत हो गई। हादसे में एक यात्री रोहन गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दे दी है। वहीं, वाहन को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।पंजाब के लालकुर्ती फिरोजपुर जिले के रहने वाले तीन कांवड़ यात्री हरिद्वार से जल लेकर बाइक से लौट रहे थे। बुधवार देर रात झबरेड़ा थाना क्षेत्र के लखनौता चौराहे के पास पहुंचते ही उनकी बाइक एक पिकअप की चपेट में आ गई। इससे तीनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में हर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।

दोनों घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां उपचार के दौरान दूसरे कांवड़ यात्री अस्मित की भी मौत हो गई। घायल तीसरे कांवड़ यात्री 26 वर्षीय रोहन की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर उनके परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। झबरेड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह ने बताया कि लोडर वाहन को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रोते बिलखते पहुंचे परिजन
पंजाब के फिरोजपुर निवासी तीनों किशोर दोस्त हैं। तीनों बाइक पर जल लाने के लिए निकल पड़े। जल लेकर लौटते समय हादसा हो गया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी तो परिजनों में कोहराम मच गया। तुरंत ही परिजन रोते-बिलखते थाने पहुंच गए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments