नैनीताल। बीडी पांडे अस्पताल में अव्यवस्थाएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। अस्पताल की छत टपकने की समस्या के निस्तारण के बाद सीवर की समस्या खड़ी हो गई है। बृहस्पतिवार को अस्पताल के जनरल व मेट्रन वार्ड के बाहर मुख्य रास्ते पर सीवर बहने से मरीज, तीमारदार व स्टाफ को परेशान हो गया। दुर्गंध के चलते लोगों का वहां बैठना भी दूभर हो गया।बता दें कि बीडी पांडे में शहर व ग्रामीण क्षेत्र में रोजाना 400 से 500 मरीज उपचार के लिए पहुंचते हैं। इसे देखते हुए दिनों दिन अस्पताल में नई व्यवस्थाएं जुटाई जा रही हैं।
नई सुविधाओं के चलते अस्पताल प्रबंधन पुरानी व्यवस्थाओं पर ध्यान देना भूल गया है जिससे दिक्कतें बढ़ गई हैं। बीते दिनों अस्पताल की पुरानी छत से बारिश का पानी अस्पताल के कई वार्ड में टपकने से मरीज परेशान हो गए थे। बृहस्पतिवार को मेट्रन कार्यालय के समीप जनरल वार्ड को जाने वाले बरामदे में सीवर बहने लगा। अंदर-बाहर जाते लोग नाक पर रूमाल रखने के लिए मजबूर रहे। वहीं सीवर के पानी से गुजरकर गंदगी वार्ड के अंदर तक फैल गई। पास में ही मेट्रेन कार्यालय में दुर्गंध से कर्मियों का बैठना तक दूभर हो गया है। अस्पताल के पीएमएस डॉ. टीके टम्टा ने बताया कि सीवर लाइन को दुरुस्त करने की कार्रवाई की जा रही है।