Friday, November 14, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डनिगम प्रशासन अब भी नहीं जागा स्वच्छता रैंकिंग में नगर पालिकाओं से...

निगम प्रशासन अब भी नहीं जागा स्वच्छता रैंकिंग में नगर पालिकाओं से भी खराब स्थिति में रहा काशीपुर

स्वच्छता की सीढ़ी में एक पायदान खिसक कर नीचे आना चिंताजनक स्थिति है। इससे भी अधिक चिंताजनक यह है कि रिपोर्ट आने के बाद भी जिम्मेदार नहीं जागे हैं। एक तरफ जहां दूसरे नगर निगमों में अगले दिन से ही साफ-सफाई में और सुधार हुआ है। काशीपुर में कई स्थानों पर कूड़ा सड़कों पर फैला पड़ा है। इस तैयारी से स्वच्छता के शिखर तक पहुंचना नामुमकिन प्रतीत होता है।इस दौरान कटोराताल रोड पर 60 मीटर की दूरी पर ही दो जगहों पर सड़क किनारे कूड़ा पड़ा मिला। माता मंदिर रोड पर भी कूड़े के पास लावारिस पशु मंडराते नजर आए। मैन बाजार, अल्ली खां, आर्य नगर, तहसील रोड, गिरीताल, व अन्य क्षेत्रों में कूड़े की सफाई हुई थी। इसके बाद 3.30 बजे गंगे बाबा रोड पर दो स्थानों पर कूड़ा मिला।

मोहल्ला पक्काकोट स्थित गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब के ठीक सामने ऊर्जा निगम के सब स्टेशन के बाहर बेहद गंदगी देखने को मिली। यहां पर कूड़ा आधी सड़क तक फैला था। नाग नाथ मंदिर के पास और मानपुर रोड के कई स्थानों पर कूड़ा पड़ा मिला।स्वच्छ सर्वेक्षण की रिपोर्ट में बुरी तरह पिछड़ने के बाद भी शहर की स्थिति में सुधार करने का प्रयास नहीं किया जा रहा है। दरअसल, काशीपुर में स्वच्छता के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन बिना जन सहयोग नंबर वन बनने का सपना अधूरा लगता है। निगम की ओर से कूड़ा प्वाइंट बनाए गए हैं, कूड़ा एकत्रित करने के लिए गाड़ियां चलाई गई हैं। इसके बावजूद लापरवाह लोग सड़क के किनारे, खाली प्लॉट व बिजली के खंभों के नीचे कूड़ा डाल रहे हैं। इस प्रकार स्वच्छता की सीढ़ी से शिखर पर पहुंचने के बजाय नीचे की ओर आ गिरेंगे। नंबर वन आने के लिए जिम्मेदारों को अभी से तैयारी करनी होगी। साथ ही जन भागीदारी के लिए लोगों को अभी और जागरूक करना होगा।

रैंक फिसलकर आठवीं आईं
स्वच्छ भारत मिशन के तहत हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश के नगर निगम के साथ ही पालिकाओं ने भी काशीपुर को स्वच्छता में पीछे छोड़ दिया है। काशीपुर नगर निगम की पूरे प्रदेश में 21वीं रैंक आई है। वहीं पिछले साल नगर निगम की श्रेणी में सातवीं रैंक में आने वाला काशीपुर निगम एक पायदान नीचे खिसक कर आठवीं रैंक पर पहुंच गया है।शहर में नालियों की सफाई करवाई जा रही है। ताकि जलभराव न हो। इसके बाद नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत लोगों को जागरूक किया जाएगा कि वे कूड़ा इधर-उधर न फेंके। सभी की भागीदारी से ही शहर स्वच्छ हो सकेगा। इसके लिए पूरी प्लानिंग करके कार्य किया जाएगा। यह सर्वेक्षण हमारे कार्यकाल के पहले का है। – रवींद्र बिष्ट, एमएनए, नगर निगम काशीपुर

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments