ऊधमसिंह नगर जिले में हो रहे पंचायत चुनाव में अंग्रेजी शराब के नाम पर नकली शराब खपाई जा रही है। आबकारी विभाग ने बिलासपुर टीम के साथ जिले की सीमा पर एक घर पर दबिश देकर नकली शराब की फैक्टरी पकड़ी है। टीम ने नकली शराब बनाने के लिए इस्तेमाल केमिकल, नकली शराब व खाली बोतलें बरामद की है।आबकारी विभाग को चार दिनों से पंचायत चुनावों में नकली अंग्रेजी शराब खपाने की शिकायतें मिल रही थी। टीम ने छानबीन की तो पता चला कि रामपुर सीमा के पास एक गांव में स्थित घर से नकली शराब की सप्लाई की जा रही थी। जिला आबकारी अधिकारी एनआर जोशी ने जिले की टीम का गठन किया था। टीम ने रामपुर जिले की आबकारी विभाग व पुलिस टीम के साथ शुक्रवार की रात बिलासपुर शुगर फैक्टरी के सामने ग्राम कोटा अलीगंज में जसपाल सिंह के घर पर छापामारी की।
टीम ने कार्रवाई में घर से 16 अद्दे मैकडॉवेल व्हिस्की, 10 खाली मैकडॉवेल बोतल, 90 खाली पव्वे मैकडॉवेल, 5095 नीले इंपीरियल ब्लू के ढक्कन, 540 मैकडॉवेल के ढक्कन, 210 रॉयल स्टैग के ढक्कन, 500 एमएल कैरोमल, 50 लीटर एल्कोहोल बरामद किया है। टीम ने मौके से आकाश दीप उर्फ अर्जुन निवासी करतारपुर रोड, चांदपुर, सुखधाम एनक्लेव, थाना बिलासपुर, रामपुर को गिरफ्तार किया।आबकारी इंस्पेक्टर महेंद्र बिष्ट ने बताया कि आबकारी अधिनियम और कॉपी राइट एक्ट में मामला आबकारी विभाग बिलासपुर में दाखिल किया गया है। इस संबंध में बिलासपुर थाने में केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि जसपाल घर पर नहीं मिला था और उसे भी अभियुक्त बनाया जाएगा। बरामद कैमिकल से 15 पेटी नकली शराब तैयार की जा सकती है। पकड़े गए अभियुक्त ने एक हफ्ते से शराब तैयार करने की बात कही है।