Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeअपराधअलमारी खोलकर चोरों ने पांच लाख की नकदी और आभूषण उड़ाए

अलमारी खोलकर चोरों ने पांच लाख की नकदी और आभूषण उड़ाए

बाजपुर। क्षेत्र में चार दिन के भीतर चोरी की तीन घटनाएं हो चुकी हैं। गांव चकरपुर में घर के अंदर घुसकर चोर बृहस्पतिवार देर रात अलमारी का लॉक खोलकर करीब पांच लाख की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण ले गया। नींद से जागे एक युवक ने भाग रहे चोर को पकड़ने की कोशिश की लेकिन चोर दीवार पर चढ़कर कूदकर भाग गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की। गांव चकरपुर निवासी रामौतार दिवाकर के घर के अंदर चोर मकान की छत से घुसे। चोर कमरे के अंदर रखी अलमारी का लॉक खोलकर उसमें रखी करीब पांच लाख रुपये की नकदी और सोने-चांदी के जेवर ले गए। इस दौरान आहट से रामौतार दिवाकर का बेटा आकाश नींद से जाग उठा। उसने एक चोर को पकड़ने की कोशिश की। चोर पाटल दिखाते हुए दीवार पर चढ़कर कूदकर भाग गया।

सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। घर के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले। रामौतार दिवाकर ने बताया कि बेटे आकाश की शादी के लिए सोने और चांदी के आभूषण खरीदने के लिए नकदी रखी थी। उनकी बेटी अल्मोड़ा में रहती है। वह पत्नी के साथ बेटी के यहां से आभूषण खरीदने के लिए जाने वाले थे। कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि चोरी का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम जुटी है। पुलिस संदिग्ध पर नजर रखे हुए है। मंगलवार देर रात धनसारा रोड स्थित गोरी शिव मंदिर से दान पात्र चोरी हुआ। बुधवार रात को हल्द्वानी स्टेट हाईवे स्थित वनखंडी मंदिर से चंदन का पेड़ चोरी हो गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments