Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधतस्कर अरेस्ट दो लोग भागे दो हफ्ते में फिर पकड़ाया 73 किलो...

तस्कर अरेस्ट दो लोग भागे दो हफ्ते में फिर पकड़ाया 73 किलो गांजा कार के डिकी में छिपा कर रखा था माल

बभनी के झारसुगुड़ा (ओडिशा) से कार में छिपाकर प्रयागराज ले जाया जा रहा 73 किलो गांजा बभनी पुलिस ने शुक्रवार शाम नधिरा जंगल के पास से बरामद किया। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक तस्कर को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य तस्कर अंधेरे और जंगल का लाभ उठाकर फरार हो गए। महज 12 दिन के अंदर बभनी पुलिस की यह दूसरी बड़ी कामयाबी है।प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि शुक्रवार शाम मुखबिर से सूचना मिली कि नधिरा जंगल में घघरी की ओर जाने वाले संपर्क मार्ग पर एक एक्सयूवी कार संदिग्ध हालत में खड़ी है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देख कार में बैठे लोग भागने लगे।घेराबंदी कर एक व्यक्ति को मौके से दबोच लिया गया, जबकि दो अन्य तस्कर भाग निकले। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह झारसुगुड़ा (ओडिशा) निवासी भक्ता चरण राणा से गांजा लाकर प्रयागराज निवासी राजेश सोनकर को पहुंचाने जा रहे थे।

पुलिस ने की कार्रवाई
फरार आरोपियों की पहचान मोहम्मद सरताज खान और मोहम्मद आसिफ खान, दोनों निवासी नीम सराय मुंडेरा मंडी गेट, धूमनगंज, प्रयागराज के रूप में हुई है। कार की तलाशी लेने पर डिकी में रखी दो बोरियों में कुल 24 पैकेट गांजा बरामद हुआ।प्रत्येक बोरी में 12-12 पैकेट थे। बरामद गांजा का कुल वजन 73 किलो 360 ग्राम पाया गया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 14 लाख 6 हजार 550 रुपये है। पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार आरोपी प्रकाश यादव निवासी हरपुर, थाना कोतवाली नगर बलिया के साथ ही फरार तस्करों, सप्लायर भक्ता चरण राणा एवं खरीदार राजेश सोनकर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है, जबकि फरार तस्करों की तलाश में दबिश दी जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शिवमूरत यादव, हेड कांस्टेबल चंद्रकेश पांडेय, राम आशीष यादव एवं सुधीर यादव शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments