Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डहादसे की ये वजह आई सामने उत्तरकाशी विमान हादसे पर AAIB ने...

हादसे की ये वजह आई सामने उत्तरकाशी विमान हादसे पर AAIB ने जारी की जांच रिपोर्ट

विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो(एएआईबी) ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी के गंगनानी में हुए विमान हादसे को लेकर प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की है। हादसे में छह लोगों की जान गई थी। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पायलट ने उत्तरकाशी-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर आपातकालीन लैंडिंग का प्रयास किया, लेकिन असफल रहा। लैंडिंग के दौरान मुख्य रोटर सड़क के किनारे चल रही एक ओवरहेड फाइबर केबल से टकरा गया, जिससे दुर्घटना हुई। इसको लेकर जब उत्तरकाशी जिला प्रशासन से बात की गई तो उन्होंने ऐसी किसी भी रिपोर्ट की जानकारी से इंकार कर दिया।

हेलिकॉप्टर के हो गए थे दो टुकड़े
हादसा इतना भयानक था कि विमान के गिरते ही उसके दो टुकड़े हो गए। उसमें सवार पांच लोग पहले ही बाहर छिटक गए थे। उसमें से भी दो शवों की स्थिति बहुत बुरी थी। लेकिन दो शव हेलीकॉप्टर के अंदर ही फंसे गए थे। उन्हें निकालने के लिए अभियान दल को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कटर के माध्यम हेली को काटा गया। उसके बाद वह शव बाहर निकाले गए। वहीं खाई में खड़ी चट्टान होने के कारण अभियान में मुश्किल आई।

इनकी गई थी जान
काला सोनी (एफ) 61, मुंबई
विजया रेड्डी (एफ) 57, मुंबई
रुचि अग्रवाल (एफ) 56, मुंबई
राधा अग्रवाल (एफ) 79, यूपी
वेदवती कुमारी 48, एपी(एफ) आंध्र प्रदेश।
रॉबिन सिंह (एम) 60, गुजरात – पायलट।

घायल
मस्तू भास्कर (एम) 51, एपी, घायल
डीजीसीए भी कर रही जांच

हादसे के बाद उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण द्वारा नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को इसकी जानकारी दी गई थी। जिसके बाद डीजीसीए व नागरिक उड्डयन की टीम भी इस हादसे को लेकर जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments