सेलाकुई थाना पुलिस ने सहसपुर थाना क्षेत्र के दो युवकों को धूलकोट तिराहे के पास से चोरी के दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से एक 315 बोर का देसी तमंचा, दो कारतूस और एक खुखरी मिली है। दोनों आरोपी फैजान और शहबान शंकरपुर बड़ा गोहर के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ पहले से दर्ज चोरी के मुकदमे में आर्म्स एक्ट की धाराओं को बढ़ाया है। थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि शुक्रवार को बिजनौर के थाना अफजलगढ़ क्षेत्र के सत्यवीर ने चोरी की तहरीर दी थी। उन्होंने बताया था कि अज्ञात चोर उनके कमरे में घुसकर दो मोबाइल फोन चोरी कर ले गए। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी संबंधी धारा में मुकदमा दर्ज किया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को शुक्रवार रात धूलकोट तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। दोनों की तलाशी ली गई तो फैजान के पास से चोरी किए गए दो मोबाइल फोन, एक 315 बोर का देसी तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक खुखरी बरामद हुई। दोनों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे रामपुर के रहने वाले अबूजर के साथ नशा करते थे। अबूजर चोरी भी करता है। उसी की संगत में उन्होंने चोरी करनी शुरू कर दी। फैजान ने बताया कि वह वर्ष 2024 में ड्रग तस्करी के मामले में जेल गया था। चार माह पहले बाहर आया था। दोनों धूलकोट तिराहे पर किसी से फोन और रुपये छीनने के इरादे से खड़े थे। लोगों को डराने के लिए तमंचा और खुखरी भी साथ लाए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में आर्म्स एक्ट की धारा को बढ़ाया गया। पुलिस ने दोनों को शनिवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।