पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देशन में शनिवार को जिले में नाकाबंदी चेकिंग अभियान चलाया गया। सुबह 8 से 10 बजे तक जिले के सभी थानों की पुलिस टीमों ने 65 स्थानों पर सघन जांच की। अभियान की निगरानी अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अरविंद कुमार वर्मा एवं अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) सुनील कुमार सिंह द्वारा की गई।इस विशेष चेकिंग में कुल 2536 व्यक्तियों और 1641 वाहनों की जांच की गई। नियमों का उल्लंघन करने पर 395 वाहनों पर 5,20,000 रुपये का ई-चालान किया गया, जबकि चार वाहनों को सीज किया गया।
नाकाबंदी का मुख्य उद्देश्य चोरी की गाड़ियों की धरपकड़, तीन सवारी, मोडिफाइड साइलेंसर वाले दोपहिया, नाबालिग चालकों, बिना नंबर प्लेट, बिना लाइसेंस और बिना हेलमेट के वाहनों पर कार्रवाई करना था। सभी थाना प्रभारियों और निरीक्षकों ने अपने-अपने सीमा क्षेत्रों में टीम बनाकर चेकिंग अभियान को अंजाम दिया। पुलिस का यह अभियान जनमानस में सुरक्षा की भावना मजबूत करने और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।