एसटीएफ और कोतवाली पुलिस ने काशीपुर रोड के लबाखेड़ा गांव पर जाने वाले मोड़ से एक युवक खजान सिंह निवासी बागवाला को देर रात गिरफ्तार किया। उसके पास मौजूद बैग से 32 बोर की पांच ऑटोमेटिक पिस्टल, 30 बोर की तीन ऑटोमेटिक पिस्टल और 16 मैगजीन बरामद की है। उसके तीन साथी युवराज सिंह निवासी बिलासपुर, जगजीत उर्फ जग्गा प्रधान निवासी ग्राम मोहनपुर, दिनेशपुर और गुड्डू निवासी पुवायां यूपी भागने में कामयाब रहे।
जगजीत ने बताया कि तीनों साथियों के पास भी पिस्टल थीं और वे असलहों को बेचने काशीपुर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। एसटीएफ इंस्पेक्टर एमपी सिंह, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी के साथ टीम कार्रवाई में शामिल रही। पकड़े गए अभियुक्त से पुलिस पूछताछ कर रही है। युवकों के मध्य प्रदेश में मुरैना या मेरठ से असलहे लाकर बेचने की बात सामने आ रही है। एसटीएफ के एसएसपी नवीन भुल्लर दोपहर बाद देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं।