कृषि मंडी परिसर स्थित गोदाम से सरकारी नमक के 255 से अधिक कट्टे बरामद होने के मामले में एजेंसी संचालक की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। बिना सूचना के अवैध रूप से गोदाम में सरकारी नमक के अवैध भंडारण पर मंडी प्रशासन एजेंसी संचालक को नोटिस जारी करने जा रहा है। इसका संतोषजनक जवाब न देने पर एजेंसी संचालक पर जुर्माने या कानूनी कार्रवाई की जाएगी।गोदाम में बीते पांच माह से सरकारी नमक के अवैध भंडारण पर मंडी प्रशासन की निगरानी में हुई चूक पर भी सवाल उठ रहे हैं। बीते रविवार को कोतवाली पुलिस ने एक गोपनीय सूचना के आधार पर विकासनगर की कृषि मंडी स्थित एक गोदाम में छापा मारा था। कार्रवाई के दौरान 255 (प्रति कट्टा 25 किलोग्राम) से अधिक सरकारी नमक के कट्टे बरामद किए थे। कोतवाली प्रभारी विनोद सिंह गुसाईं ने बताया था कि गोदाम विकासनगर निवासी गुप्ता ट्रेडिंग के मालिक तनिष्क गुप्ता का है।
पूर्ति निरीक्षक रेखा वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी तनिष्क गुप्ता के खिलाफ वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था। उन्होंने बताया कि गुजरात की माल गांधार फूड प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड (आरोग्य एंटरप्राइजेज) ने सरकारी नमक उत्तरकाशी में आपूर्ति के लिए भेजा था। नमक बीच रास्ते में गायब हो गया। एजेंसी के मालिक तनिष्क गुप्ता ने पुलिस को बताया कि उसने 12 मार्च 2025 को कंपनी से नमक मंगवाया था, उसमें से 30 बैग खराब थे।उसने कंपनी को माल वापस लेने के लिए कहा था, लेकिन कंपनी ने माल नहीं उठाया था। एजेंसी मालिक का मंडी में लाइसेंस है। उसने पांच माह तक गोदाम में अवैध रूप से नमक का भंडारण किया। मंडी में सरकारी नमक आया और गोदाम में रखा गया पर मंडी प्रशासन को इसकी खबर नहीं लगी। मंडी परिसर सीसीटीवी कैमरे लगे है। बावजूद इसके मंडी प्रशासन की निगरानी में चूक हो गई।