हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 16 वर्षीय किशोरी घर से लापता हो गई। परिजनों ने एक युवक पर बेटी को फुसलाकर ले जाने आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि एक महिला ने तहरीर में बताया कि उनकी पुत्री 22 जुलाई की सुबह करीब 11 बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई। आरोप लगाया कि बेटी पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर विजय कश्यप नाम के युवक के संपर्क में थी, जो उसे लगातार परेशान कर रहा था। बताया कि विजय कश्यप हसनपुर थाना भवन, जिला शामली यूपी का रहने वाला है। आरोप लगाया कि युवक उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। उससे फोन पर संपर्क किया तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
केस दर्ज किशोरी घर से लापता
RELATED ARTICLES