अल्मोड़ा। अल्मोड़ा से रोडवेज की चार बसों का संचालन ठप रहा। वहीं, टैक्सियों के शादी में बुकिंग होने से पर्वतीय और मैदानी रूटों पर वाहनों की किल्लत रही। इससे यात्री वाहनों की तलाश में स्टेशन में भटकते रहे। रोडवेज डिपो की पर्वतीय और मैदानी मार्गो पर 14 सेवाओं का संचालन किया जाता है लेकिन चालकों की कमी के चलते बसों का संचालन पटरी पर नहीं आया है। रोडवेज स्टेशन से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को टनकपुर, लमगड़ा-दिल्ली, बेतालघाट-दिल्ली, सायंकालीन अल्मोड़ा-देहरादून सेवाओं का संचालन ठप रहा। इधर, 300 से अधिक टैक्सियां शादी में बुक है। जिससे सड़कों में टैक्सियों की किल्लत है। सहालग और पर्यटन सीजन में वाहनों की कमी से यात्रियों के साथ ही पर्यटकों को परेशानी झेलनी पड़ी। यात्री वाहनों की तलाश में बस स्टेशन और टैक्सी स्टैंड के चक्कर काटते रहे। बस नहीं चलने से निगम को 70 हजार रुपये की चपत लगी। लगातार सेवाएं स्थगित रहने से निगम की आय पर असर पड़ रहा है।
कोट – चालकों की कमी से सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। इन पदों पर नियुक्तियां शासन और निगम मुख्यालय से ही संभव है। – विजय तिवारी, सहायक महाप्रबंधक, रोडवेज डिपो अल्मोड़ा।