Wednesday, November 5, 2025
advertisement
Homeअपराधसानिया को तड़पाकर मारा गिड़गिड़ाते रहे मां-बाप नाबालिग ने पकड़े पैर ताऊ...

सानिया को तड़पाकर मारा गिड़गिड़ाते रहे मां-बाप नाबालिग ने पकड़े पैर ताऊ ने मुंह चचेरे भाई ने दबाया गला

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में हुए सानिया हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। प्रेमी सागर के साथ हिमाचल में पकड़ी गई पलड़ा गांव की सानिया की हत्या उसके ताऊ मतलूब, चचेरे भाई सादिक और एक नाबालिग आरोपी ने मुंह और गला दबाकर की थी। इसमें नाबालिग आरोपी ने पैर पकड़े और ताऊ, चचेरे भाई ने मुंह एवं गला दबाकर मार डाला। सानिया की जान बचाने के लिए उसकी मां-बाप खूब गिड़गिडाए लेकिन वह नहीं माने। इसमें पुलिस ने नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और हत्या की साजिश में शामिल चार रिश्तेदारों समेत पांच फरार हैं। पलड़ा गांव की रहने वाली सानिया 15 जुलाई को अपने प्रेमी सागर के साथ हिमाचल चली गई थी। उसकी तलाश में जुटे परिवार वालों ने दोनों को हिमाचल के ऊना जिले से पकड़कर जमकर पिटाई की। फिर गांव में नलकूप पर बंधक बनाकर पीटा। 23 जुलाई को परिवार वालों ने सानिया की हत्या का कब्रिस्तान में शव दबा दिया। उन्होंने ग्रामीणों को टीबी की बीमारी से उसकी मौत होने के बारे में बताया। सागर के परिजनों के एसपी से शिकायत करने पर दोघट पुलिस ने कार्रवाई शुरू की तो हत्या का पता चला।

सानिया के शव का कराया पोस्टमार्टम
पुलिस ने सानिया के ताऊ मतलूब, चचेरे भाई सादिक और एक नाबालिग से पूछताछ की तो उन्होंने गला और मुंह दबाकर हत्या करने की बात बताई। उधर डीएम से अनुमति मिलने के बाद शनिवार की सुबह एसडीएम मनीष यादव, सीओ विजय कुमार पुलिस बल लेकर कब्रिस्तान में पहुंचे और शव निकलवाकर दो चिकित्सकों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई।पुलिस की जांच में पता चला कि सानिया के घर से जाने के बाद परिवार वालों ने उसकी हत्या की साजिश रच ली थी। इसमें मृतका का ताऊ मतलूब, उसका बेटा, चचेरा भाई सादिक, एक नाबालिग आरोपी, मुजफ्फरनगर जिले के सुन्ना गांव के दो रिश्तेदार, असारा गांव के दो रिश्तेदार भी शामिल रहे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हत्या के दौरान सानिया को बचाने के लिए पिता वलीस और उसकी पत्नी ने काफी प्रयास भी किया लेकिन आरोपियों ने उसे नहीं छोड़ा।

हत्यारोपी बोले, सागर को भी मार देते तो ठीक रहता
पुलिस के अनुसार, पकड़े गए मतलूब और सादिक को सानिया की हत्या का कोई अफसास नहीं हैं। उन्होंने कहा कि घर वापस आने के बाद वह सानिया की शादी कराना चाहते थे लेकिन सानिया शादी के लिए तैयार नहीं हुई और प्रेमी सागर के साथ शादी की जिद पर अड़ी रही। उन्होंने कई बार समझाया फिर भी वह नहीं मानी। इसी बात पर उन्होंने सानिया की हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि सागर को गलती से छोड़ दिया, इस गलती का अहसास बाद में हुआ। अगर सागर को भी मार देते तो ठीक रहता।

मतलूब की निशानदेही पर कराई कब्रिस्तान में खोदाई
सानिया का शव निकालने के लिए कब्रिस्तान में पहुंचे पुलिस कर्मी मतलूब को भी लेकर आए। वहां पर मतलूब की निशानदेही पर कब्रिस्तान में खोदाई कराकर शव निकलवाया गया। कब्रिस्तान में ग्रामीणों का जमावड़ा भी लगा रहा। उधर, देर रात तक पलड़ा गांव में भारी पुलिसबल तैनात रहा।

कब्रिस्तान से शव निकालकर चिकित्सकों के पैनल से कराया गया पोस्टमार्टम
पलड़ा गांव की सानिया की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को पकड़ा गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। हत्या की साजिश में पांच लोगों की भूमिका सामने आई हैं। उनकी तलाश में कई टीमों को लगाया गया है। सूरज कुमार राय, एसपी

प्रेम-प्रसंग को लेकर जिले में पहले भी हो चुकी हैं हत्याएं
बागपत जिले में प्रेम-प्रसंग को लेकर परिवार वाले हत्या करने से हिचकिचाते नहीं हैं। जिले में कई ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, जिनमें प्रेमी और प्रेमिका की हत्या कर दी गई। कई युवतियों को भी उनेके माता-पिता और भाइयों ने मौत के घाट उतार दिया। यहां पिछले कुछ दिनों में इस तरह की घटनाएं बढ़ी हैं।

निवाड़ा गांव में किशोरी की हुई थी हत्या
दिसंबर 2024 में निवाड़ा गांव में नाबालिग बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने चुनरी से गला घोंटकर अपनी बहन की हत्या कर दी। शरीर पर चोट के निशान मिलने पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया तो उसकी हत्या का पता चला। इसमें मृतका के पिता हुसनपाल ने बेटे निखिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

सुमन की गला रेतकर हत्या
बिनौली गांव की सुमन अपने प्रेमी के साथ चली गई थी। इससे नाराज परिजनों ने दो जनवरी 2025 को सुमन के घर वापस आने पर पहले उसकी पिटाई की और फिर दरांती से गला रेतकर हत्या कर दी गई। इसके बाद सुमन का शव ईंख के खेत में गड्ढा खोद कर दबा दिया।

जोनमाना गांव में प्रेमी और प्रेमिका की हत्या
नौ मार्च 2025 को जोनमाना गांव में बलराम और उसकी प्रेमिका दृष्टि की फांसी लगाकर हत्या कर दी गई थी। दोनों के शव पुष्पेंद्र के मकान से बरामद किए गए। पुलिस ने बलराम के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

शिवानी की हत्या कर शव जलाया
लुहारी गांव निवासी शिवानी का उसके पड़ोसी अंकित से डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों के मना करने पर भी वह शादी की जिद पर अड़ी थी। इसको लेकर 17 जून 2025 को शिवानी की मां-बाप, भाई व फुफेरी बहन ने गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद रात में यमुना किनारे ले जाकर शव जला दिया और राख यमुना में बहा दी।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments