Wednesday, November 5, 2025
advertisement
Homeउत्तर प्रदेशभक्तों को मिलेगा ग्लूकोज बहुभाषी कर्मी तैनात तीसरे सोमवार को अर्धनारीश्वर रूप...

भक्तों को मिलेगा ग्लूकोज बहुभाषी कर्मी तैनात तीसरे सोमवार को अर्धनारीश्वर रूप में दर्शन देंगे बाबा

सावन के तीसरे सोमवार पर बाबा के भक्तों को अर्धनारीश्वर स्वरूप के दर्शन होंगे। श्री काशी विश्वनाथ धाम में सावन के सोमवार की एसओपी के अनुसार ही इंतजाम किए गए हैं। रविवार की शाम से ही बाबा के भक्त और कांवड़िये जलाभिषेक के लिए कतारबद्ध होने लगेंगे। धाम की ओर आने वाली हर कतार स्टील की बैरिकेडिंग से होकर बाबा विश्वनाथ के मंदिर तक पहुंचेगी। श्री काशी विश्वनाथ धाम में सावन के तीसरे सोमवार को श्रद्धालुओं को बाबा विश्वनाथ के झांकी दर्शन मिलेंगे और कतारबद्ध होकर ही धाम में प्रवेश मिलेगा। रविवार की शाम से पूर्वांचल के विभिन्न जिलों से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा।

बाबा के जलाभिषेक के लिए आने वाले कांवड़िये दशाश्वमेध घाट से जल लेकर बैरिकेडिंग में कतारबद्ध होंगे। दशाश्वमेध घाट से धाम तक एंड टू एंड बैरिकेडिंग लगाई गई है। धाम में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का रेड कार्पेट पर फूल बरसाकर अधिकारी स्वागत करेंगे। मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए धाम में सभी इंतजाम किए गए हैं। धाम में श्रद्धालुओं के लिए लगी है जिगजैग बैरिकेडिंग: श्री काशी विश्वनाथ धाम में प्रवेश करने के बाद श्रद्धालुओं के लिए जिगजैग बैरिकेडिंग लगाई गई है। धाम परिसर के साथ ही मंदिर के आसपास की सीसी कैमरे से निगरानी हो रही है। सड़क पर भीड़ के दबाव को कम करने के लिए धाम के अंदर बैरिकेड्स को जिगजैग लगाया गया है।

श्रद्धालुओं के लिए पानी और ग्लूकोज के इंतजाम
श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं के लिए धाम में समय-समय पर ग्लूकोज, ओआरएस घोल आदि का वितरण किया जाएगा। पेयजल काउंटर और गुड़ की व्यवस्था भी रहेगी। भक्तों की सुविधा के लिए धाम में खोया पाया केंद्र बनाया गया है, जिसमें बहुभाषी कर्मी ड्यूटी दे रहे हैं। श्रद्धालुओं के लिए कुल पांच स्थानों पर चिकित्सकों की टीम तैनात की गई है। इसके साथ ही मंदिर में दो एंबुलेंस भी रहेगी।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments