उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने बिना अनुमति के केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरने के मामले में हैरिटेज एविएशन को ब्लैक लिस्ट करने का नोटिस जारी किया। 14 जुलाई को हैरिटेज एविएशन के चार्टर्ड हेलिकॉप्टर ने सहस्त्रधारा हेलिपैड से केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरी। मौसम खराब होने से यूकाडा के ऑपरेशन विंग ने पायलट को उड़ान की अनुमति नहीं दी। इसके बावजूद हेलिकॉप्टर केदारनाथ धाम पहुंच गया। पायलट ने यूकाडा के दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया। इस पर यूकाडा ने हैरिटेज एविएशन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। हैरिटेज एविएशन ने लिखित जवाब में स्वीकार किया बिना अनुमति के उड़ान भरी है।
यूकाडा के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय टोलिया का कहना है कि हैरिटेज एविएशन को बिना अनुमति के उड़ान भरने पर ब्लैक लिस्ट करने का नोटिस जारी किया गया। खराब मौसम को देखते हुए यूकाडा ने चार्टर्ड उड़ान के लिए मना किया था। इसके बावजूद पायलट ने बिना अनुमति उड़ान भरी है। नोटिस का जवाब न मिलने पर डीजीसीए की गाइडलाइन के अनुसार अगली कार्रवाई की जाएगी। हैरिटेज एविएशन की चारधामों की चार्टर्ड सेवा पर रोक लगाई गई। इसके साथ ही हैरिटेज एविएशन को यूकाडा के हेलिपैड पर टेकऑप व लैंडिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी।