Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधखनन और प्लॉटिंग के नाम पर 75 लाख ठगने के आरोपी पिता-पुत्र...

खनन और प्लॉटिंग के नाम पर 75 लाख ठगने के आरोपी पिता-पुत्र पर केस दर्ज

काशीपुर। यूपी निवासी पिता और पुत्र पर खनन और प्लॉटिंग के नाम पर 75 लाख रुपये ठगने का आरोप लगा है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।ग्राम फौजी कॉलोनी बाजपुर निवासी सरताज सिंह ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि 14 अगस्त 2024 को जिला रामपुर (उप्र) तहसील स्वार पोस्ट रहमतगंज करीमपुर निवासी जगवीर सिंह भट्टी और उसके पिता अजमेर सिंहने उससे खनन व प्लाटिंग के नाम पर छल कपट व धोखाधड़ी से 75 लाख रुपये ठग लिए थे। पीड़ित ने 65 लाख रुपये नकद और 10 लाख रुपये चेक से दिए थे। जब उसने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपी टालमटोल करने लगे। आरोप है कि 10 जुलाई 2025 को अलीगंज रोड पर माचिस फैक्टरी के पास जगवीर ने पुलिस में शिकायत करने की बात पर जान से मारने की धमकी भी दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments