नैनीताल। नैनीताल में 2017 के बाद पंजीकृत टैक्सी बाइकों के संचालन को रोकने व सड़क सुरक्षा समिति बैठक में पास प्रस्तावों पर काम करने के लिए अधिकारियों को सड़क पर उतरना पड़ा। एडीएम, एसडीएम, आरटीओ और पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर 47 टैक्सी बाइक स्वामियों के खिलाफ चालान कर छह वाहन सीज किए हैं।हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार 2017 के बाद की पंजीकृत टैक्सी बाइकों का संचालन नैनीताल शहर में प्रतिबंधित है। इसके बाद भी धड़ल्ले से शहर में टैक्सी बाइकों का कारोबार चल रहा है। बीते दिनों सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में शहर की पांच सड़कों को बाइक मुक्त करने और संपर्क मार्गों को गूगल मैप से हटवाने का निर्णय लिया गया था।
साथ ही प्रतिबंधित टैक्सी वाहनों का संचालन शहर में रोकने के लिए अभियान चलाने का प्रस्ताव समिति ने पास किया था। इसके तहत बुधवार को एडीएम विवेक राय, संभागीय परिवहन अधिकारी गुरदेव सिंह, एसडीएम नवाजिश खलिक ने अभियान चलाया। मल्लीताल पुराना घोड़ा स्टैंड पर टैक्सी बाइकों को रोकने व कार्रवाई की खबर से टैक्सी बाइक कारोबारियों में हड़कंप मच गया।कारोबारियों ने प्रशासन की टीम को रोकने और कार्रवाई नहीं करने की मांग को लेकर विरोध भी जताया लेकिन टीम ने लोगों की एक नहीं सुनी। इससे कार्रवाई टीम व बाइक संचालकों के बीच बहस भी हुई। इस दौरान एडीएम, एसडीएम व संभागीय परिवहन अधिकारी ने टैक्सी बाइकों को रोककर कार्रवाई की। एडीएम विवेक राय ने बताया कि अभियान के दौरान 47 टैक्सी बाइक स्वामियों पर चालानी कार्रवाई के साथ ही छह टैक्सी बाइक सीज कर दी गईं हैं।