Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डजेठानी से हार गई देवरानी चमोली जिले की सल्ला रैतोली प्रधान की...

जेठानी से हार गई देवरानी चमोली जिले की सल्ला रैतोली प्रधान की सीट थी चर्चित

चमोली जिले के दशोली विकासखंड में ग्राम प्रधान पद के लिए चर्चित सल्ला रैतोली सीट पर जेठानी ने देवरानी को भारी मतों से हराकर जीत दर्ज कर ली। सल्ला रैतोली गांव में एक ही परिवार से जेठानी आशा देवी और देवरानी नीरजा पंवार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान पद के लिए चुनाव मैदान में उतरी थी। बृहस्पतिवार के हुई मतगणना में जेठानी आशा देवी ने देवरानी नीरजा पंवार को 112 मतों से पराजित कर दिया। जेठानी आशा देवी को 190 मत प्राप्त हुए, जबकि देवरानी नीरजा देवी 78 मत प्राप्त हुए। एक अन्य प्रत्याशी आशा देवी पत्नी दिनेश सिंह को 110 मत मिले हैं। इस सीट पर 17 मत अवैध घोषित किए गए हैं। ग्राम पंचायत में एक ही परिवार की देवरानी व जेठानी के ग्राम प्रधान के लिए चुनाव में दावेदारी करने पर सबकी निगाहें यहां के चुनाव परिणाम पर टिकी हुई थी। दोनों बहुओं के दावेदारी करने पर उनकी सास मतदान के दिन असमंजस में फंस गई थी कि किस बहु को मतदान करें। बताया जा रहा है कि क्षुब्ध होकर उनकी सास ने अपने मताधिकार का प्रयोग ही नहीं किया। जेठानी की जीत पर देवरानी नीरजा ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments