महुआखेड़ा गंज। सरकारी स्कूल में पानी भरने की समस्या से बच्चों की शिक्षा की राह कठिन हो रही है। बरसात के मौसम से जलभराव होने के कारण बच्चों को परिसर में जमा पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ रहा है। स्कूल में मिट्टी भरान करवाने के लिए कई बार स्कूल प्रबंधन मांग कर चुका है लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। राजकीय प्राथमिक स्कूल महुआखेड़ा गंज के स्कूल में जलभराव की समस्या बनी है। परिसर में पानी जमा हो जाता है जिससे बच्चों को आने-जाने में दिक्कत होती है। स्कूल में चप्पल पहने बच्चे पानी से होकर गुजरते हैं। ऐसे में कीड़े-मकोड़ों के काटने का डर भी बना रहता है। साथ ही उनके स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर पड़ने का खतरा रहता है। बच्चे कई बार पानी में फिसलकर गिर भी जाते हैं। बता दें कि स्कूल में 55 छात्र-छात्राएं हैं। प्रभारी प्रधानाचार्या शमीम ने बताया कि नगर पालिका के अध्यक्ष को इस समस्या के बारे में बताया है लेकिन सिर्फ आश्वासन मिला है।
पानी से होकर गुजर रही शिक्षा की राह
RELATED ARTICLES