रुद्रपुर। नगर के दरियानगर निवासी एक व्यक्ति को बैंक कर्मचारी बनकर साइबर ठगों ने झांसा दिया। इसके चंद सेकंड में ही उनके खाते से 80 हजार रुपये निकल गए। रुपये खाते से निकलने पर जब मोबाइल पर मैसेज आया तो उसे ठगे जाने का एहसास हुआ। पीड़ित ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊं परिक्षेत्र को सौंपे पत्रक में अनुज कांत ने बताया कि 14 जुलाई को उसके मोबाइल पर मोबाइल नंबर 9889190596 से कॉल आया।
कॉल करने वाले व्यक्ति ने स्वयं को एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड विभाग का कर्मचारी बताया। जानकारी और विश्वास प्राप्त करने के बाद उसने नाम और क्रेडिट कार्ड के अंतिम चार अंक भी बताए। इसके बाद व्यक्ति ने किसी तकनीकी माध्यम का प्रयोग करते हुए मोबाइल फोन का अनधिकृत रूप से एक्सेस प्राप्त करके मेरे एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड का दुरुपयोग करते हुए 80 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर ली। पीड़ित ने साइबर पुलिस को पत्रक सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। लोगों से अपील है कि वे मोबाइल फोन पर किसी भी व्यक्ति को अपनी बैंक संबंधी जानकारी न दें क्योंकि बैंक कभी मोबाइल पर निजी जानकारी नहीं मांगता है।







