काशीपुर। द मिनी गोल्फ एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से आयोजित दो दिवसीय अंतर विद्यालय बालक एवं बालिका मिनी गोल्फ प्रतियोगिता संपन्न हुई।प्रतियोगिता में काशीपुर क्षेत्र के आठ स्कूलों के 65 बालक एवं बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। समर स्टडी हॉल ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी में प्रथम स्थान पर रहा। सत्येंद्र चंद्र गुड़िया मैनेजमेंट एवं लॉ कॉलेज में तीन और चार अगस्त को प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में लिटिल स्कॉलर, समर स्टडी हॉल, किसान इंटर कॉलेज, शिवालिक होली माउंट, ओरिजिन स्कॉलर, गुरुकुल फाउंडेशन, यूके एकेडमी के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। डबल्स इवेंट बालक वर्ग में शिवालिक प्रथम, लिटिल स्कॉलर द्वितीय और समर स्टडी हॉल तृतीय स्थान पर रहा। बालिका वर्ग में टीम इवेंट में गुरुकुल प्रथम समर स्टडी हॉल द्वितीय और किसान इंटर कॉलेज तृतीय स्थान पर रहे। डबल्स इवेंट में समर स्टडी प्रथम और गुरुकुल द्वितीय स्थान पर रहे। ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी में प्रथम स्थान पर समर स्टडी हॉल और द्वितीय स्थान पर शिवालिक होली माउंट रहा। सभी स्कूलों के टीम मैनेजर एवं कोच सुमित बिष्ट, गीता भारद्वाज, दीपेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, गौरव सिंह, अमीषा खत्री, शिव बिश्नोई रहे। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य पवन बक्शी, योगेश पांडे, नीरज कांडपाल आदि मौजूद रहे।
समर स्टडी हॉल रहा ओवरऑल चैंपियन
RELATED ARTICLES







