कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की छह अगस्त को होने वाली स्टेनोग्राफर की भर्ती परीक्षा में नकल कराने की साजिश रच रहे अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। रविवार रात हल्द्वानी के एक होटल से गैंग के नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड के रहने वाले हैं। इनके पास कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी मिले हैं।एसएसपी पीएन मीणा ने सोमवार को अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें नकल माफिया से संबंधित इनपुट मिला था। इसके आधार पर सॉल्वर गैंग को पकड़ने के लिए एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ नितिन लोहनी के नेतृत्व में एसओजी व हल्द्वानी कोतवाली पुलिस की टीम बनाई गई थी। टीम को सॉल्वर गैंग के सदस्यों के रामपुर रोड स्थित एक होटल में ठहरे होने की जानकारी मिली। इस पर रविवार रात टीम ने होटल में दबिश देकर कमरा नंबर 109 से नौ युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 11 मोबाइल सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए हैं।
चार लाख में हुआ पास कराने का ठेका
एसएसपी पीएन मीणा ने बताया कि आरोपियों के पास से कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए हैं। मोबाइल पर व्हाट्सएप चैट से पता चला है कि आरोपी कई परीक्षार्थियों से संपर्क कर चार-चार लाख रुपये में परीक्षा पास कराने का ठेका ले चुके थे।
ये आरोपी पुलिस गिरफ्त में
सुनील कुमार निवासी बामनोली थाना दोघट बागपत (यूपी), परविंदर कुमार निवासी ग्राम लोहारी थाना बड़ौत मेरठ (यूपी) व हाल निवासी शिव मंदिर कॉलोनी देहरादून, रमाकांत शर्मा उर्फ राहुल निवासी अहमदगढ़ जनपद बुलंदशहर (यूपी), अभिषेक कुमार निवासी ग्राम बढ़ार, सादाबाद जनपद हाथरस (यूपी), शिव सिंह निवासी ग्राम बढ़ार थाना सादाबाद जनपद हाथरस (यूपी), विशाल गिरी निवासी ग्राम कूंठखास थाना रोटा रोड जनपद मेरठ (यूपी) व हाल पता बेगमपुर खेतड़ी थाना बहादराबाद हरिद्वार, आफताब खान निवासी ग्राम कल्याणपुर तोड़ा थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर (यूपी), अरुण कुमार निवासी तुल्हेड़ी थाना मीरापुर जिला मुजफ्फरनगर और जसवीर सिंह निवासी ग्राम अस्थल बोहर, थाना अर्बन स्टेट जिला रोहतक व मूल निवासी ग्राम मुहाना जनपद जींद हरियाणा शामिल रहे। ऑनलाइन होने वाली एसएससी की परीक्षा में आरोपी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के जरिये सेंधमारी करने वाले थे। मुजफ्फरनगर थाने में सुनील और मेरठ में परविंदर व जसवीर के खिलाफ पहले भी परीक्षा में नकल कराने के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है। – पीएन मीणा, एसएसपी