मुरादाबाद में रेलवे ट्रैक पर बारिश का पानी भरने से ट्रेनों को बीच राह रोकना पड़ा। लखनऊ से मेरठ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस मुरादाबाद छह घंटे लेट पहुंची। स्टेशन पर यात्री ट्रेन का इंतजार करते रहे। सोमवार रात 7:58 बजे इसे मुरादाबाद पहुंचना था लेकिन रात 1:57 बजे आई। कई यात्रियों ने ऑनलाइन टिकट कैंसिल करा दिया। रविवार रात से सोमवार सुबह 11 बजे के बाद बारिश जारी रही। इसके कारण मुरादाबाद, लखनऊ सहारनपुर रेल मंडल में कुछ स्थानों पर जलभराव हो गया। इसके कारण छह से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुईं। नजीबाबाद से कोटद्वार के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को रद्द करना पड़ा। योगनगरी ऋषिकेश से प्रयागराज संगम तक चलने वाली (14230) प्रयागराज एक्सप्रेस ढाई घंटे लेट चली। यह ट्रेन सोमवार रात 9:46 बजे मुरादाबाद स्टेशन पर पहुंची। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि जलभराव के कारण मंडल के कई स्टेशनों पर पंप लगाए गए। मुरादाबाद यार्ड में भी प्वाइंट फेल्योर की स्थिति से बचने के लिए यह तकनीक अपनाई।
यह ट्रेनें रही लेट
22423 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस 2:47 घंटे
05579 अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस 2:44 घंटे
12587 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 3:21 घंटे
22453 राज्यरानी एक्सप्रेस 6 घंटे