हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार के दुर्गानगर क्षेत्र में निर्माण कार्य नहीं होने पर जल संस्थान के सीवर कार्य देख रहीं कनिष्क अभियंता का भाजपा पार्षद के नेतृत्व में लोगों ने घेराव किया। भाजपा पार्षद सूर्यकांत शर्मा ने आरोप लगाए कि फरवरी से लगातार वार्ड नंबर-03 दुर्गानगर की समस्या को लिखित शिकायत देने के बाद भी कोई कार्य नही हो रहे हैं। इससे क्षेत्र में रहने वाले लोग काफी परेशान हैं। दुर्गानगर में चैंबर टूटने से लेकर सीवर की सफाई की बड़ी समस्या है। कनिष्ठ अभियंता निधि सेठी पर घेराव करने वालों ने मनमानी रवैया अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यदि अभियंता अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं लाती हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की जाएगी। इस मौके पर अमित गुप्ता, प्रमोद पाल, राजा कश्यप, रमेश शर्मा, आदर्श पांडे, पंकज जोशी, सुमित बंसल, अश्विनी विश्नोई और पंकज रावत मौजूद रहे।
हुआ हंगामा भाजपा पार्षद ने किया जेई का घेराव भाजपा पार्षद ने किया जेई का घेराव
RELATED ARTICLES







