काशीपुर। महिला योग समिति की ओर से करनपुर स्थित आदित्यनाथ झा इंटर कॉलेज और सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में स्वामी बालकृष्ण के जन्मदिन पर जड़ी-बूटी दिवस मनाया गया। इस दौरान समिति पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने गिलोय, अश्वगंधा, तुलसी, नीम सहजन पत्थर चटा आदि औषधीय एवं छायादार पौधे रोपे। वहां पर कमला रिखाड़ी, कुसुम शर्मा, किरन तनेजा, सीमा कंबोज, कीर्ति सुधा, विभा शर्मा आदि मौजूद रहे।