कानपुर में केडीए बहुप्रतीक्षित न्यू कानपुर सिटी योजना में अक्तूबर से प्रमुख और मुख्य सड़कों का निर्माण शुरू कराएगा। इसके लिए शनिवार को टेंडर जारी किए गए। टेंडर नौ सितंबर को दोपहर तीन बजे तक डाले जा सकते हैं। टेंडर उसी दिन शाम चार बजे खोला जाएगा। सीवेज और ड्रेनेज कार्यों के लिए भी टेंडर जल्द जारी किए जाएंगे।मैनावती मार्ग और कल्याणपुर-सिंहपुर तिराहे के बीच 153 हेक्टेयर में विकसित होने वाली न्यू कानपुर सिटी में विकास कार्यों का खाका तैयार कर लिया गया है। इसकी शुरुआत सड़कों के निर्माण से होगी। सबसे पहले मैनावती मार्ग की तरफ स्थित योजना के मुख्य प्रवेश द्वार से 45 मीटर चौड़ा मुख्य मार्ग बनेगा। साथ ही 30 मीटर चौड़ी और 24 मीटर चौड़ी सड़कें बनेंगी।
वेबसाइट पर उपलब्ध हैं जानकारियां
इनकी अनुमानित लागत 50.85 करोड़ रुपये है। इन सभी सड़कों का निर्माण एक ही ठेकेदार से कराया जाएगा। तीनों तरह की सड़कों के लिए संयुक्त टेंडर जारी किए गए हैं। निर्माण अवधि 24 माह है। केडीए की वेबसाइट www.kdaindia.co.in में भी इसकी जानकारी उपलब्ध कराई गई है। केडीए ने न्यू कानपुर सिटी योजना में सीवर लाइनें बिछाने और नालों के निर्माण कराने का खाका खींच लिया है।
सड़कों के निर्माण के साथ होगी शुरुआत
50 करोड़ से सीवरलाइन और नाले बनाने की योजना है। टेंडर प्रपत्र भी तैयार कर वित्त अधिकारी के पास स्वीकृति के लिए भेजे गए हैं। स्वीकृति मिलते ही इन दोनों कार्यों के लिए भी टेंडर जारी कर दिए जाएंगे। केडीए सचिव अभय कुमार पांडेय ने बताया कि न्यू कानपुर सिटी योजना को जल्द से जल्द लांच करने की तैयारियां की जा रही हैं। शुरुआत सड़कों के निर्माण के साथ होगी।
पांच करोड़ से होगा पार्कों का सुंदरीकरण, मरम्मत
केडीए ने करीब पांच करोड़ रुपये से पार्कों के सुंदरीकरण, केडीए ग्रीन्स, केडीए हाइट्स में लगे अग्निशमन यंत्रों की मरम्मत सहित 10 कार्य कराने के लिए टेंडर जारी किए हैं। ये टेंडर भी नौ सितंबर को दोपहर तक पड़ेंगे और उसी दिन शाम को खुलेंगे।
कार्य का नाम अनुमानित लागत
शताब्दीनगर फेज-3 पॉकेट-सी में वाह्य विद्युतीकरण 1.41 करोड़ रुपये
चकेरी पार्क का सुंदरीकरण 46.83 लाख रुपये
कांशीराम शहरी आवास योजना, सजारी के तीन पार्कों सुंदरीकरण 46.08 लाख रुपये
पनकी कल्याणपुर रोड से गंभीरपुर चौराहे तक डिवाइडर की रंगाई-पुताई 13.33 लाख रुपये
मैनावती मार्ग के दोनों तरफ पौधरोपण के लिए ट्रीगार्डों की आपूर्ति 8.47 लाख रुपये
गौतम बुद्धा पार्क में टूटे पोलों, लाइटों की मरम्मत 8.46 लाख रुपये
गौतम बुद्धा पार्क नाले की सफाई 3.47 लाख रुपये
जरौली कम्युनिटी सेंटर की मरम्मत 8.36 लाख रुपये
केडीए हाइट्स में अग्निशमन यंत्रों की सर्विसिंग, मरम्मत, उपकरणों की आपूर्ति 8.30 लाख रुपये
केडीए ग्रीन्स में अग्निशमन यंत्रों की सर्विसिंग, मरम्मत, उपकरणों की आपूर्ति 8.28 लाख रुपये







