बहादराबाद। थाना क्षेत्र के बोंगला बहादराबाद बाईपास स्थित एक किराना की दुकान का शटर काटकर अंदर गल्ले से रुपये चोरी करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगे हैं। ब्रह्मपाल सिंह निवासी बोंगला ने पुलिस तहरीर देकर बताया कि 25 जुलाई की रात अपनी किराना की दुकान को बंद कर घर चला गया था। जब अगले दिन सुबह सात बजे दुकान खोलने आया तो शटर कटा हुआ मिला था। अंदर गल्ले में रखे लगभग 44 हजार रुपये और दुकान का अन्य सामान गायब था। इंस्पेक्टर नरेश राठौड़ ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
दुकान का शटर काटकर रकम चोरी करने में केस दर्ज
RELATED ARTICLES