जिला पंचायत अध्यक्ष के नामांकन के दिन सोमवार को रामगढ़ के पूर्व ब्लॉक प्रमुख लाखन सिंह नेगी के ग्राम सिमायल रैकवाल में निर्माणाधीन भवन और भूमि की पैमाइश करने के लिए तहसीलदार युगल किशोर पांडे, राजस्व विभाग और पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। अधिकारियों की ओर भवन निर्माण को लेकर जांच की गई। जांच टीम की ओर से भूमि संबंधित जानकारी भी ली गई। बता दें कि लाखन नेगी की पत्नी कांग्रेस से जिला पंचायत अध्यक्ष की उम्मीदवार हैं।
किसी शिकायतकर्ता की ओर जिला प्रशासन से पूर्व ब्लॉक प्रमुख लाखन सिंह नेगी के बनाए जा रहे विद्यालय के भवन निर्माण की भूमि पर कई खामियां होने की शिकायत की गई थी। शिकायत के आधार पर तहसीलदार अपनी टीम के साथ पांच अगस्त को भवन निर्माण की भूमि की जांच के लिए पहुंचे थे लेकिन पूर्व ब्लॉक प्रमुख लाखन सिंह नेगी और ग्रामीणों के विरोध के बाद प्रशासन की टीम वापस लौट गई थी। वहीं तहसीलदार की ओर से लाखन सिंह नेगी और अन्य के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने की तहरीर पुलिस को देकर मुकदमा दर्ज कराया था। इसी आधार पर प्रशासन की टीम सोमवार को यहां पहुंची थी। टीम ने स्कूल परिसर में जमीन के साथ ही भवन निर्माण संबंधी कागजातों की भी जांच की। जमीन की भी यहां पूरी पैमाइश की गई है।
शराब की दुकान सील करने से राजनीतिक गलियारों में हलचल
प्रशासन, पुलिस और आबकारी टीम ने हल्द्वानी में शराब की दुकान सील कर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। सोमवार को संयुक्त टीम ने कुसुमखेड़ा में अंग्रेजी शराब की दुकान सील की। शहर में चर्चा उड़ती रही कि दुकान लाखन नेगी की है। देर शाम लाखन ने इसका खंडन किया। उनका कहना है कि दुकान उनके नाम पर नहीं है। दुकान से उनका कोई लेना देना नहीं है। आबकारी इंस्पेक्टर धीरेंद्र बिष्ट ने बताया कि दुकान में नाबालिग को शराब बेची गई। इसके अलावा महंगी शराब पर बैच नंबर नहीं पड़े थे। इसलिए प्रशासन ने दुकान सील की। दुकान देवेंद्र मेहरा के नाम पर है। पपत्र दिखाने पर दुकान को खोल दिया जाएगा।