पंचायत चुनाव के तहत मंगलवार को नाम वापसी के दिन भाजपा के दो बागी प्रत्याशियों के नाम वापस लेने के बाद हल्द्वानी से भाजपा प्रत्याशी मंजू गौड़ और ओखलकांड से केडी रुवाली निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित हो गए। ब्लॉक प्रमुख पद पर कांग्रेस का एक भी सीट पर कब्जा नहीं हुआ है। हल्द्वानी में ज्येष्ठ प्रमुख के लिए वीरेंद्र सिंह मेहरा और राजेंद्र चंद्र दुर्गापाल, कनिष्ठ उप प्रमुख के लिए कमल सिंह भंडारी और गीतिका के बीच चुनावी जंग है। सोमवार को हल्द्वानी में ब्लॉक प्रमुख पद पर भाजपा से मंजू गौड़ और बगावत कर मीना पांडे ने नामांकन कराया था। मंगलवार को भाजयुमो के प्रदेश मंत्री विपिन पांडे की पत्नी मीना ने नामांकन वापस ले लिया। एआरओ हल्द्वानी एसडीएम राहुल शाह ने मंजू गौड़ के ब्लॉक प्रमुख पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की। ब्लॉक परिसर में समर्थकों ने मंजू गौड़ को माला पहनाकर बधाई दी।
इससे पहले भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, दोनों ब्लॉक से प्रभारी चंदन बिष्ट और प्रकाश रावत के साथ पार्टी पदाधिकारियों ने मीना पांडे के पति विपिन पांडे के साथ बैठक की। एआरओ राहुल शाह ने बताया कि 14 अगस्त को ज्येष्ठ और कनिष्ठ प्रमुख के लिए मतदान होगा। वहीं, भीमताल से विधायक राम सिंह कैड़ा की पत्नी पूर्व ब्लॉक प्रमुख कमलेश कैड़ा के मंगलवार को ओखलकांडा से ब्लॉक प्रमुख के चुनाव से नाम वापस लेते ही भाजपा के प्रत्याशी केडी रुवाली निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख चुने गए। नाम वापस लेने पर कमलेश कैड़ा ने कहा कि क्षेत्र की जनता, बीडीसी सदस्यों के कहने के बाद उन्होंने नामांकन किया था। मुख्यमंत्री, प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, संगठन मंत्री के आदेश और संगठन के निर्देश पर नाम वापस लेकर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी को समर्थन दिया है। जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने बताया कि ओखलकांडा और हल्द्वानी ब्लॉक प्रमुख पर भाजपा के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। दोनों जगह पार्टी के दो-दो उम्मीदवारों ने नामांकन कराया था, उन्हें मनाने को बैठक की गई थी जिसके परिणाम सुखद रहा।







