हरिद्वार। हरकी पैड़ी क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती दिखाई। पुलिस चेकिंग के दौरान भीमगोडा रोड पर एक जूता स्टाल संचालक को सड़क पर सामान फैलाकर अतिक्रमण करते हुए फटकार लगाई। दुकानदार ने पहले भी नोटिस के बावजूद आदेशों की अनदेखी की। पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। 15 अगस्त को हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी संजीत कंडारी की तरफ से दी गई तहरीर में बताया गया कि वह टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस होटल ओशो के पास भीमगोडा रोड पर पहुंचने पर जूता स्टाल संचालक शिवकुमार निवासी भीमगोडा अपनी दुकान की सीमा से बाहर सड़क पर सामान रखकर अतिक्रमण करते हुए मिला। इससे पहले भी क्षेत्र के दुकानदारों को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई थी, इसके बावजूद शिवकुमार ने आदेशों की अनदेखी की। इसके बाद दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि सार्वजनिक मार्ग में बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हरकी पैड़ी क्षेत्र में अतिक्रमण करने पर दुकानदार पर मुकदमा
RELATED ARTICLES