काशीपुर। तीन दिन अवकाश के बाद सरकारी अस्पताल खुलने पर मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। मरीजों की संख्या आम दिनों के मुकाबले अधिक रही। स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी और रविवार तीन दिन तक अवकाश था। सोमवार को एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में सुबह से पर्चा काउंटर पर मरीजों की कतार लग गई। दोपहर तक भी लाइन बनी रही। अधिकांश विभागों में चिकित्सक के पास पेट संबंधी बीमारी, बुखार, जुकाम, खांसी, खुजली आदि के मरीज आए। इस कारण ईएनटी, बाल रोग विभाग, महिला रोग विभाग, सर्जन, पैथोलॉजी लैब में भीड़ रही। चिकित्सक से परामर्श लेने के लिए लोगों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। सोमवार को अस्पताल में करीब 750 पर्चे कटे हैं, जबकि सामान्य दिनों में 450-500 तक ही मरीज आते हैं। महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. शिवानी सिंघल ने बताया कि तीन दिन के अवकाश के बाद ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ी है।
पर्चा काउंटर पर लंबी कतार अवकाश के बाद अस्पताल खुला
RELATED ARTICLES







