Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डदो ट्यूबवेल और छह पेयजल टैंकों के लिए मिली जमीन वन भूमि...

दो ट्यूबवेल और छह पेयजल टैंकों के लिए मिली जमीन वन भूमि से बुझेगी 45 हजार लोगों की प्यास

हल्द्वानी शहर में दो ट्यूबवेल और छह पेयजल टैंकों के निर्माण के लिए वन भूमि की स्वीकृति मिल गई है। इसके साथ ही जज फार्म, कुमाऊं काॅलोनी, आंबेडकर काॅलोनी दमुवाढूंगा और ब्यूरा काठगोदाम में करीब 70 बड़े-छोटे पेड़ों का छपान और कटान शुरू कर दिया गया है। यह काम पूरा होने के बाद करीब 6100 किलोलीटर पानी स्टोर किया जा सकेगा। इससे 45 हजार की आबादी को फायदा होगा। एडीबी की वित्त पोषित योजना के तहत यूयूएसडीए शहर में पेयजल और सीवर लाइनें बिछा रहा है। इसके साथ ही पेयजलापूर्ति के लिए ट्यूबवेल, ओवरहेड और ग्राउंड लेवल सर्विस टैंक भी बनाए जा रहे हैं।

जमीन की कमी के कारण कई वार्डें में योजना धरातल पर नहीं उतर पा रही है। ऐसे में वन भूमि का सहारा लिया जा रहा है। जज फार्म में वन विभाग की जमीन पर दो ट्यूबवेल और क्रमश: 1600, 1200 व 600 केएल के तीन ओवरहेड टैंक का निर्माण होना है। कुमाऊं काॅलोनी में 1400 केएल, आंबेडकर काॅलोनी में 1300 केएल और ब्यूरा काठगोदाम में 850 केएल के तीन ग्राउंड लेबल टैंक बनाने के लिए भी वन विभाग से स्वीकृति मिल गई है। कार्यदायी संस्था लंबे समय से वन भूमि की स्वीकृति मिलने का इंतजार कर रही थी। अब टैंकों का जल्द निर्माण किया जाएगा। भविष्य में यह टैंक जमरानी बांध परियोजना से जुड़ने हैं। इनके बनने के बाद पेयजल समस्या का समाधान हो जाएगा। – कुलदीप सिंह, परियोजना प्रबंधक यूयूएसडीए हल्द्वानी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments