नैनीताल। मल्लीताल स्थित अशोक सिनेमा हॉल परिसर में नगर पालिका ने फिर से वाहनों की पार्किंग शुरू कर दी है। सोमवार से यहां पूर्व की तरह वाहन पार्क किए जाने लगे हैं। अशोक में स्टैग पार्किंग निर्माण के चलते यहां पार्किंग बंद हो गई थी। जिला प्रशासन के निर्देश पर आरईएस की ओर से यहां 5.22 करोड़ की लागत से पार्किंग निर्माण के लिए निविदा कर ठेकेदार के माध्यम से कार्य शुरू किया गया। हाईकोर्ट के आदेश पर निर्माण पर रोक लगी और अब यहां शापिंग कांप्लेक्स बनाया जाना है। पालिकाध्यक्ष डॉ.सरस्वती खेतवाल ने पालिका को हो रहे आर्थिक नुकसान का हवाला देते हुए आरईएस से यहां खोदे गए गड्ढों को भरकर क्षेत्र को समतल करने को कहा जिससे निर्माण होने तक इसका पार्किंग में सदुपयोग किया जा सके। आरईएस के क्षेत्र को समतल करने के बाद पालिका ने यहां पार्किंग शुरू कर दी है।
अशोक सिनेमा हाल परिसर में पालिका ने फिर से वाहन पार्किंग शुरू
RELATED ARTICLES