हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की टीम ने सोमवार रात नशीले इंजेक्शन की तस्करी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 30 इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। नगर पुलिस अधीक्षक पंकज गैरोला ने बताया कि सोमवार देर रात ज्वालापुर पुलिस और एएनटीएफ के एसआई रणजीत सिंह तोमर टीम के साथ रेगुलेटर पुल के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच वाल्मीकि बस्ती की तरफ जाने वाली गली की तरफ से काले रंग की बाइक पर दो संदिग्ध आते दिखाई दिए। रुकने का इशारा करने पर दोनों भागने लगे। संदेह होने पर पुलिस ने पीछा किया और दोनों को पकड़ लिया।
पूछताछ में अपने नाम शाहिद और जाहिद निवासीगण ग्राम एकड़ खुर्द थाना पथरी बताया। तलाशी लेने पर दोनों के पास से 15-15 और कुल 30 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने मक्का मस्जिद सुभाषनगर ज्वालापुर के पास नबिया मेडिकल स्टोर के मालिक शाहनजर निवासी ग्राम घोड़ेवाला थाना बहादराबाद से लेकर आने की बात कबूल की है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मंगलवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।