राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सितारगंज में बृहस्पतिवार से स्नातक (बीए, बीएससी और बीकॉम) प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। प्राचार्य डॉ. रेनू रानी बंसल ने बताया कि 21 अगस्त से यूजी की कक्षा संचालित की जाएगी। इसके लिए पहले ही प्राध्यापकों को समय-सारिणी तैयार नोटिस बोर्ड पर चस्पा कराने के निर्देश दिए थे। यह भी बताया कि स्नातक तथा स्नातकोत्तर की तृतीय तथा पंचम सेमेस्टर की कक्षाएं भी संचालित हो रही हैं। सभी विद्यार्थी समय-सारिणी के अनुसार अपनी 75 फीसदी उपस्थिति दर्ज कराएं।
आज से शुरू होंगी स्नातक प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं
RELATED ARTICLES